IPL Opening Ceremony 2024 इस बार 22 मार्च को M A Chidambaram International Cricket Stadium, Chennai में होने वाला है . जिसमे बोलिवुड के कुछ मशुर कलाकार अपनी कलाकारी से लोगो का मनोरंजन पूरा करेंगे . पिछले साल IPL 2023 Opening Ceremony में Rashmika Mandanna, Tamannaah Bhatia और Arijit Singh ने IPL Opening करवाया था .
IPL Opening Ceremony 2024 Celebrity Performers
इस बार IPL की शरुआत RCB( royal challengers) vs CSK ( Chennai super kings ) के बीच में इस २२ मार्च को शाम 06:30 को M A Chidambaram International Cricket Stadium, Chennai में होने वाली है . हर साल की तरह इस साल भी IPL Opening करने के लिए Bollywood Actress आने वाले है . जिसमे कुछ फेमस चहरे है , Akshay Kumar , AR Rahman, Tiger Shroff , Sonu Nigam .
IPL Opening Match 2024
हर साल IPL Opening Match के सरुआती दो मैच पिछले साल के दो Finalist Team के बिच में खेला जाता है . लेकिन इस बार IPL 2024 के starting match RCB vs CSK के मैच में खेला जायेगा . चेपॉक की पिच को पारंपरिक रूप से स्पिन गेंदबाजों के लिए सहायक माना जाता है. हालांकि, हाल के वर्षों में पिच बल्लेबाजों के लिए थोड़ी अधिक अनुकूल हो गई है. देखते है इस बार किसे सपोर्ट करती है .
How To Watch IPL 2024 Free Online
किसी भी OTT प्लेटफार्म पर किसी भी प्रोग्राम को देखने के लिए हमें उसका Monthly Subscription लेना पड़ता है लेकिन इस बार हम IPL Free Watching कर सकते है . आईपीएल को फ्री में देखने के लिए आपको Jio Cinema download करना पड़ेगा . इसके अलावा अगर आपका Set-Up Box subscription वाला है तो आप Star Sport 1 Hindi , Start Sport 2 , Star Gold , Star की Chenal पर देख सकते है .
RCB vs CSK First Match Location
royal challenger Bangalore (Rcb ) vs Chennai Super Kings ( Csk ) की पहली मेच पिछले साल की IPL Winner 2023 Csk के Home ground MA Chidambaram International Cricket Stadium, Chennai (Chepauk) में खेला जायेगा . इस बार आईपीएल की पहली मेच 22 मार्च को सरू होने वाली है . ये session IPL 2 month चलने वाली है .