IPL 2024 RCB vs PBKS : VIRAT KOHLI बना पहला भारतीय बल्लेबाज जिसने 51th Fifty लगाइ, RCB को मिली पहली जित ,जानिए पूरी लिस्ट .

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

IPL 2024 में Royal Challengers Bengaluru की पहली मेच जोकि rcb vs csk में बेंगुलुरु को हार मिलने के बाद दूसरी मेच पंजाब के सामने खेली गई . rcb vs pbks के बिच वाली मेच M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में खेली गई . Royal Challengers Bengaluru ने टॉस जितकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया .

पहले बेटिंग करते हुए पंजाब ने 176 रन 6 wicket की नुकसान पे बनाये . जिसमे पंजाब के बल्ले बजो के रन निचे मुजब बनाये .

PlayerDismissalRunsBallsStrike Rate
Dhawan (c)c Kohli b Maxwell4537121.62
Bairstowc Kohli b Siraj8620133.33
Prabhsimranc Anuj Rawat b Maxwell2517147.06
Livingstonec Anuj Rawat b Alzarri1713130.77
Sam Curranc Anuj Rawat b Yash Dayal2317135.29
Jitesh Sharma (wk)c Anuj Rawat b Siraj2720135.00
Shashank Singhnot out218262.50
Harpreet Brarnot out2
दूसरी पारी में Royal Challengers Bengaluru के टीम से ओपनिग करने के लिए virat kohli और du plessis आये . virat kohli के दुसरे ही बोल पर एक केच उछला जो पंजाब के फील्डर के हाथो से निकल गया . बादमे kohli का आक्रमक रूप सबको देखेंने मिले . उसी बिच इस साल की kohli के बल्ले से पहली फिफ्टी 31 गेंदों में आगई . जिसमे 8 Four और 1 sixes मदद से यह पूरा किया

Royal Challengers Bengaluru के गेंद बाजो ने भी आज की मेच में अच्छा प्रदसन किया . RCB की team ने 20 ओवर में मात्र 176 ही दिए . जेसा की High Scoring Stadium in india है जिसमे Royal Challengers Bengaluru के गेंद बाजो ने रोके रखा.

IPL 2024 Top 5 Players With The Most Fifties in IPL History:

1David Warner61
2 Virat Kohli51
2 Shikhar Dhawan50
4Rohit Sharma42
5AB de Villiers40
इसी के साथ virat kohli ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया . अब तो रिकॉर्ड बनाना virat kohli की आदत सी हो गई है . विराट कोहली बने First Indian Player 100+ Fifties का रिकॉर्ड अपने नाम किया . एसा करने वाला वह पहला भारतीय है जो ये मुकाम हसाल किया हो .

बेंगलुरु के पूर्व खिलाड़ी हर्शल पटेल ने लिया virat kohli का 75 के रनो पर विकेट . कोहली ने आक्रामक तरीके से बोल को मरा लेकिन वह बेट के निचले हिस्से में लगने के कारण फील्डर हरप्रीत बरार के हाथो में चला गया . दो लगातार मेच में मेक्सवेल नहीं चले . मेक्सवेल एक आक्रामक बल्ले बाजी के लिए famous है लेकिन इस बार वह कुछ ख़ास किसी फॉर्म में नजर नहीं आये .

अंत की कुछ ओवर में पूरी मेच पंजाब के दायरे में चली गई थी और पूरा स्टेडियम में शोर मचना बंद हो चूका था . लेकिन तब बेंगलुरु के कप्तान ने इम्पैक्ट प्लेयर की तोर पर महिपाल लोम्रोर को भेजा . महिपाल और दिनेस्श कार्तिक की जोड़ी ने अंत में royal challengers को पहली जित अपनी दिलाई .

RCB Batting Stat :

BatterDismissal4s6sSR
Virat Kohli (c)c Harpreet Brar b Harshal Patel74157.14
Faf du Plessisc Sam Curran b Rabada3042.86
Cameron Greenc Jitesh Sharma b Rabada3060.00
Rajat Patidarb Harpreet Brar11100.00
Glenn Maxwellb Harpreet Brar3060.00
Anuj Rawat (wk)lbw b Sam Curran1178.57
Dinesh Karthiknot out28280.00
Mahipal Lomrornot out11212.50
Click Here

Leave a comment