पत्नी भी गई और अपनी संपती का 70 प्रतिशद हिस्सा भी गया जानिए पूरी बात 

हार्दिक पंड्या का काफी भूरा समय चल रहा है, पहले मेच मे खराब प्रदर्शन और अब ये पत्नी का मामला 

 मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक तलाक लेने वाले हैं 

रिपोर्ट्स के मुताबिक पांड्या की प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा नताशा ले जाएंगी 

पांड्या और नताशा काफी वक्त से साथ नहीं दिखे. इन दोनों इंस्टाग्राम पर आखिरी बार 14 फरवरी को फोटो शेयर की थी 

 अब तक हार्दिक और नताशा के तलाक को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है 

दोनों के तलाक होने की खबरों की असल वजह अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन इतना ज़रूर है कि लंबे वक़्त से दोनों में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. 

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने 2020 में शादी की थी. 

लेकिन धीरे-धीरे दोनों अलग ही राह पर पहुंच गए और अब तलाक की होने की खबरें तेज़ हैं. 

अभी तक इन दोनों के द्वारा मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच कुछ अनबन बनी हुई है 

Ex boyfriend अली गोनी ने क्या कहा नताशा के बारे मे यहा से जाने