रोहित शर्मा की सुरक्षा मे हुए चूक 

भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका मे रुकी हुए है । 

 टीम इंडिया की पहली वॉरमउप मेच बांगलादेश के सामने खेली गई। 

टीम इंडिया ने इस मेच मे टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी करने का निर्णय लिया । 

ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या की धमकेदार पारी ने टीम इंडिया को 182 रन का एक बड़ा स्कोर बनाया । 

लेकिन इस मेच दोरान एक बड़ी सुरक्षाकर्मी से चूक हुए । 

टीम इंडिया की जब फील्डिंग आई तब ग्राउंड मे एक रोहित शर्मा का फेन उन्हे मिलने अंदर आ पड़ा । 

 इसे आने से तुरंत पुलिस कर्मी अंदर आ कर उस फेन्स को बहार ले गए । 

इस मेच मे टीम इंडिया ने 60 रनों से बांगलादेश को हराया और एक अच्छा संकेत दिया इंडिया को। 

 टीम इंडिया मे रोहित शर्मा के साथ कोन करेगा ओपनिंग