विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर बात करने वालों को दिया मुह तोड़ जवाब
बेंगलुरू और पंजाब के बीच मे धर्मशाला मे मेच खेली गई
पंजाब ने पहले टॉस जीतकर गेंद बाजी का निर्णय लिया ।
विराट कोहली ने 47 गेंद में सात चौके और छह छक्के की मदद से 92 रन की पारी खेली थी
वहीं, रजत पाटीदार ने 23 गेंद में 55 रन और कैमरन ग्रीन ने 27 गेंद में 46 रन बनाए
मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच रहे विराट कोहली ने अपने स्ट्राइक रेट को लेकर भी बात की
उन्होंने कहा, "पारी के दौरान अपना स्ट्राक रेट बनाए रखना महत्वपूर्ण था इसलिए मैं लय बरकरार रखना चाहता था।"
कोहली का भले ही सटक न आया कल की पारी मे लेकिन फिर भी चहको ने उनकी बेटिंग बहुत पसंद की।
गुजरात के साथ मेच के बाद विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर काफी लोगों ने सवाल उठाया था।
गुजरात के साथ मेच के बाद विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर काफी लोगों ने सवाल उठाया था।
उन सभी को जवाब देते हुए कहा की "लोग मेरे खेलने के तरीके और स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करने की बात कह रहे थे, लेकिन मेरे लिए जीत ही सबकुछ है। यही पिछले 15 साल से खेलने का एकमात्र कारण है। "
टीम इंडिया के लिए आखिरी बार खेलते दिखेंगे ये खिलाड़ी