RCB के जीत का कारण बना धोनी का वो एक छक्का
18 तारिक की मेच के परिणाम से ipl 2024 की इस साल की चोथी प्लेऑफ़ मे जाने वाली टीम मिली
इस मेच से पहले सभी RCB के फेन्स को डर था की काही बारिश की वजह से मेच रद नया हो जाए ।
चेन्नई ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
rcb के बल्लेबाजों ने 218 का टारगेट दिया था । जिसे चेन्नई को 20 ओवर मे पूरा करना था ।
इस मेच मे जडेजा और धोनी की लास्ट ओवेरों मे एक अच्छी सजेदारी हो चुकी थी ।
धोनी ने 20 वी ओवर के पहले ही गेंद पे 110 M का एक लंबा सिक्स मारा
उस एक धोनी के सिक्स ने गेंद को स्टेडियम से बाहर कर दिया ।
गेंद के बाहर होने के कारण यश दयाल को नई गेंद मिली ।
इस गेंद की वजह से काफी मदद मिली लास्ट ओवर मे जिस कारण चेन्नई को किया कॉलिफ़ाय की रेक से बाहर ।
Arrow
click here
अर्जुन तेंडुलकर ने पहली ही मेच मे ऑस्ट्रेलियन खेलाडी से लड़ पड़े ।