IPL 2024:  KKR ने RCB का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे ज्यदा 272 रन बनाये

गुरूवार की रात को KKR vs DC की मेच विशाखापटनम में खेली गई  

कलकाता के कप्तान श्रेयश ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग  करी . 

शरुआती 2-3 ओवर  में DC के गेंद बाजो ने KKR के बल्लेबाजो को ज्यादा हाथ खोलने नहीं दिए .

KKR के ओपनर सोल्ट ने मात्र 18 रन बनाकर अपना wicket गवा दिया . 

लेकिन KKR की दुसरे स्ट्राइक पर नारायाण ने प्रेसर आने नहीं दिया . 

नारायण ने अपनी पारी में 7 sixes और 7 fours लगाकर 85 रन बनाये , मात्र 39 गेंदों में .

वन डाउन पर अपनी डेब्यू करने वाले रघुवंशी ने भी 54 रनों की पारी खेली .

आंद्रे रुसेल और रिंकू ने इस पारी को आगे बढाने के लिए लगातार बौंट्री लगाई 

इसी के साथ kkr की पारी ने rcb का 265 रनों का रिकॉर्ड तोड़कर टोटल 272 रन बनाये 

20 वि ओवर में इशान ने अपनी पहली बोल योर्कर डाल कर रुसेल को धरासायी किया 

Arrow

जानिए रुसेल ने इशान को क्या कहा