Green Round Banner
12 सालों
से इस एक जीत की तलास मे थी
कोलकत्ता
की टीम, फेन्स हुए खुश
CHINTAN
इस साल आईपीएल मे कहर मचाने वाली कोलकत्ता की टीम ने अपने फेन्स को खुस करने मे कोई कमी नहीं छोड़ी
3 तारीख को कोलकत्ता और मुंबई के बीच मे वनखेडे मे मेच खेली गई ।
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंद बाजी करने का निर्णय लिया ।
शरुआत की कुछ ओवर तक कोलकत्ता के बल्ले बाजों को आउट कर दिया ।
लेकिन वेकेटेस अय्यर ओर मनीष पांडे की सजेदारी ने कोलकत्ता को अच्छा स्कोर बनाने मे मदद की
मुंबई को 20 ओवर मे 170 रन बनाने थे , लेकिन कोलकत्ता ने मुंबई के सभी प्रमुख बल्ले बाजों को आउट कर दिया ।
मात्र 145 के रनों पर मुंबई को अल आउट करके कोलकत्ता ने अपने 12 सालों से वानखेडे मे जीत की तलास को मिटा दिया ।
कोलकत्ता ने 2012 मे अपनी जीत वानखेडे मे दर्ज की थी ।
Arrow
click here
मिचेल स्टार्क के बारे मे एक सत्य जानिए