मशहूर फुटबॉलर सुनील छेत्री ने हाथ जोडकर किया फुटबॉल से सन्याश लेने का ऐलान 

6 जून को कोलकाता में कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने के अपने फैसले की घोषणा की 

लंबे समय से सेवारत राष्ट्रीय टीम के कप्तान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के माध्यम से अपने फैसले की घोषणा की 

2005 में डेब्यू करने वाले छेत्री ने देश के लिए 94 गोल किए हैं. 

आईपीएल मे भी कई बार टीम RCB को सपोर्ट करते हुए नजर आए थे । 

अपने रिटायरमेंट वीड‍ियो में छेत्री इमोशनल दिखे, इस दौरान उन्होंने अपने डेब्यू मैच को याद किया. उन्होंने इस दौरान सुखी सर को याद किया 

छेत्री ने कहा कि उन्होंने ही उनसे पहले मैच के दौरान कहा था कि अब आप स्टार्ट कर सकते हैं.  

छेत्री ने कहा क‍ि वह फील‍िंग बयां नहीं कर सकते हैं, उस मैच में ही उन्होंने पहला गोल किया था. 

 जब उन्होंने नेशनल टीम की जर्सी पहनी तो वह अलग ही फील‍िंग थी.  

छेत्री ने इस वीडियो मैसेज में कहा, 'पिछले 19 सालों में मुझे जो चीजें याद हैं... वह है ड्यूटी, प्रेशर और अपार खुशी का बैलेंस.  

सुनील छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. 

Arrow

ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक करे