Why IPL is Famous ? आखिर यही वो तिन कारण है जिससे Famous है IPL .

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

IPL सभी भारतीय और विदेशी खेलाडी द्वारा खेली जाने वाली एक Big T20 Tournament है. IPL team भारत में अलग अलग राज्यों को प्रमोट करती है. Why IPL is Famous का एक बड़ा कारण भारत में क्रिकेट के चाहक बहुत है .आप चाहे कही से भी हो आपने Indian Premier League के बारे नहीं सूना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. क्रिकेट भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने और खेले जाने वाली गेम है.

Most Popular IPL Team

IPL इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग में से एक है. हर साल फ्रेंचाइजी के लिए समर्थन का जुनून देखने को मिलता है. लेकिन सवाल ये उठता है कि असल में आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीम कौन सी है? या फीर सबसे ज्यादा पोपुलर टीम कोनसी है ? चलिए आज इसी के बारे में जानते है ?

  1. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): सबसे ज्यादा पोपुलर टीम में पहले नंबर पर चेन्नई की टीम आती है. चेन्नई के सबसे ज्यादा चाहक होने के पीछे उनके कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी एक बड़ा कारण है. जेसा की इस बार IPL 2024 में csk की कप्तानी रुतुराज गायकवाड को दी गई है. चेन्नई ने अपने पुरे ipl के करियर में पांच बार ipl trophy को उठाया है. इसी के साथ चेन्नई और मुबई की टीम दोनों ख़िताब को लेकर बराबरी पर है. चेन्नई की पोपुलारिटी की बात करे तो कई बार दूसरी टीम के होमग्राउंड पर उनके होम टीम से ज्यादा साथ देने वाले csk के होते है. अगर social media के Followers की बात करे तो कुल मिलाकर लगभग 38.1 मिलियन फॉलोअर्स है. धोनी का Trust Rate भी सभी खेलाडी के मुकाबले में ज्यादा है.
  2. मुंबई इंडियंस (MI): सबसे ज्यादा पोपुलर टीमो में दुसरे नंबर पर मुंबई की टीम आती है. मुंबई इंडियन की टीम jio के मालिक मुकेश अम्बानी जी की पत्नी नीता अम्बानी की टीम है. मुंबई इंडियन के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने कप्तानी से इस टीम को 5 बार Trophy जितवाइ है. लेकिन IPL 2024 में मुंबई की कप्तानी हार्दिक पंड्या को दिया गया है. मुंबई इंडियन को बोलीवुड के कई सारे एक्ट्रेस भी सपोर्ट करते है. मुंबई इंडियन के social media Followers सभी प्लेटफॉर्म को मिलकर बात करे तो  लगभग 34.7 मिलियन हैं और दिनब दिन ये आंकडे आगे बढ़ रहे है.
  3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB): तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा पोपुलर टीम RCB आती है. सभी टीममो मेसे RCB एक मात्र ऐसी टीम है जिसने अभी तक एक बार भी ख़िताब अपने नाम नहीं किया फिरभी Most Popular IPL Team में तीसरे नंबर पर आती है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण RCB के कुछ दिग्गज खेलाडी है. दिगज खेलाडी Virat Kohli , AB de Villiers ,Glenn Maxwell और Mohammed Siraj ने अपने प्रभाव से इस टीम को एक अलग पहचान दिलाई है. virat kohli दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद करने वाले क्रिकेट के खेलाडी है. इस टीम के social media पर कुल मिलाकर 32.4 मिलियन Followers है. अगर यह टीम अपना पहला ख़िताब अपने नाम करती है तो ये आंकडे दुगने होते हुए आपको दिखाई देंगे .
  4. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): सबसे ज्यादा पोपुलर टीममें नंबर चार पर कोलकाता की टीम आती है. कोलकाता की टीम बोलीवूड के किंग खान शाहरुख़ खान और जूही चावला की टीम है. KKR ने अभी तक 2 बार IPL Trophy जीती है. भूतपूर्व कप्तान गौतम गंभीर इस साल वापिस KKR को Mentor के रूप में सपोर्ट कर रहे है. IPL 2024 में इस टीम की कप्तानी Shreyas Iyer कर रहे है. इस टीम में कुछ जाने माने चहरे जेसे की Shreyas Iyer, Andre Russell, NItish Rana and Rinku Singh है .  KKR के कुल फॉलोअर्स लगभग 30.1 मिलियन हैं .
  5. दिल्ली कैपिटल्स (DC): नंबर पांच पर आती है दिल्ली की टीम. दिल्ही टीम के कप्तान Rishabh Pant है . खासकर ऋषभ पंत की आतिशी पारी पर सभी दर्शको की नजर बनी रहिति है. दिल्ली के social media Followers  करीब 22.3 मिलियन हैं जीसी के साथ यह टीम नंबर पांच पर आती है. दिल्ही की टीम ने अभी तक ट्राफी को जितने के मामले में खाता नहीं खोला लेकिन तिन बार फ़ाइनल खेली है .

Why IPL Start & Why IPL is Famous

भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, जुनून का पर्याय है. उसी जुनून को और भी ज्यादा रंग देती है Indian premier league. हर साल गर्मियों में होने वाला ये क्रिकेट का महाकुंभ ना सिर्फ रोमांचक मैचों का त्योहार होता है, बल्कि मनोरंजन, व्यापार और सामाजिक सरोकारों का भी संगम है.

दुनिया में जब क्रिकेट की सरुआत हुए तब केवल टेस्ट फॉर्मेट ही उपलब्ध था जिसे लोग देखना पसंद करते थे . थोड़े समय के बाद लोगो के पास टेस्ट मेच को देखने का समय नहीं मिलता था , तब ODI Format की सरुआत हुई. BCCI ने फिर एक कम ओवर वाली मेच यानिकी T20 cricket की शरुआत 2008 में ipl के नाम से भारत में करी . इस सिरिस का मुख्य उद्देश भारत के लोगो तक क्रिकेट को पहुचना और दूसरा यानिकी मुख्य कारण था देश के कोने कोने में छुपा हुआ भारतीय क्रिकेट का टेलेंट को बहार लाना था . आज कई डोमेस्टिक के प्लेयर ने आईपीएल की मदद से भारतीय टीम में अपना स्थान पक्का किया है . आज आईपीएल भारतीय दिलो में एक भारतीय त्यौहार के तरह देखा जाता है.

What is the Purpose of IPL

इंडिया में अगर IPL की बात करे तो साल 2008 में शरुआत किया था . इस साल यानिकी IPL 2024 में टोटल Fifteen season पूर्ण हुए. हर साल कई नए भारतीय चाहक जुड़ते जाते है. जिस कारण आज आईपीएल दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद करने वाली सीरिज बन चुकी है . आज IPL के माध्यम से कई बड़ी बड़ी कम्पनी ने अपना business को अलग ही ऊंचाई दिलाई है. मुख्य उद्देश आईपीएल का डोमेस्टिक प्लेयर की परख करना और धंधे को बढ़ावा देना है .

Why IPL More Popular than other T20 Leagues?

क्रिकेट की दुनिया में टी20 फॉर्मेट ने धूम मचा दी है. दुनियाभर की कई लीग्स टी20 क्रिकेट को बढ़ावा दे रही हैं, लेकिन भारत की आईपीएल इन सभी लीग्स से एक कदम आगे खड़ी है.आईपीएल सिर्फ क्रिकेट के मैचों तक सीमित नहीं है. ये एक पूरा मनोरंजन पैकेज है. रोमांचक क्रिकेट मुकाबलों के अलावा दर्शकों को मैचों के बीच होने वाले संगीत कार्यक्रमों, मशहूर हस्तियों की मौजूदगी, चीयरलीडर्स के प्रदर्शन का भी भरपूर लुत्फ उठाने को मिलता है. ये सब मिलकर क्रिकेट के साथ-साथ मनोरंजन की एक रंगीन दुनिया रचते हैं.

आईपीएल दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटरों का महाकुंभ है. Virat Kohli, David Warner, Glenn Maxwell , M S Dhoni जैसे स्टार खिलाड़ी एक ही मंच पर नजर आते हैं. दर्शकों को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए देखने का रोमांच मिलता है. ये स्टार पावर ही है जो दुनियाभर के दर्शकों को अपनी ओर खींचती है.

भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, यह एक जुनून है, एक धर्म है। क्रिकेट के प्रति लोगों का प्यार और उत्साह अद्भुत है। यही जुनून आईपीएल में भी देखने को मिलता है। हर टीम के अपने समर्थक होते हैं, जो अपनी टीम के लिए जी-जान से लड़ते हैं। स्टेडियम दर्शकों की तालियों और चीखों से गूंज उठते हैं, और सोशल मीडिया पर भी फैंस अपनी टीमों का भरपूर समर्थन करते हैं।

IPL Popular Out Side Of India

IPL सिर्फ भारत में ही नहीं, विदेशों में भी धूम मचाता है. ये बात तो सच है कि क्रिकेट भारत का खेल है, लेकिन आईपीएल की धूम दुनियाभर में फैल चुकी है. जरा गौर करो तो मेक्सवेल हों या डेविड वॉर्नर, हर बड़े विदेशी खिलाड़ी का सपना होता है IPL में खेलना. उन्हें ना सिर्फ मोटी रकम मिलती है, बल्कि ये क्रिकेट का वो मंच है जहां वो दुनिया को अपना हुनर दिखा सकते हैं. इसी के साथ कई सारे भारतीय फेंस भी उन्हें पसंद करने लगते है , भलेही वो भारतीय खिलाडी न हो .

अब जमाना बदल गया है. पहले क्रिकेट सिर्फ मैदान तक सीमित था, मगर अब टीवी और इंटरनेट की बदौलत विदेशों में भी लोग IPL के मैच बड़े चाव से देखते हैं. वे अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हैं, उनकी जर्सी पहनते हैं और सोशल मीडिया पर टीमों के लिए जंग छिड़ती है.

विदेशों में क्रिकेट इतना लोकप्रिय तो ना हो, पर IPL का माहौल उन्हें भी अपनी तरफ खींच लेता है. रोमांचक मुकाबले, तेज गेंदबाजी और छक्कों की बारिश , ये सब मिलकर क्रिकेट का ऐसा त्योहार बना देते हैं, जिसे देखना हर किसी को अच्छा लगता है.तो भले ही भारत में क्रिकेट का जुनून सबसे ज्यादा हो, मगर IPL की धमक दुनियाभर में सुनाई देती है. ये क्रिकेट और मनोरंजन का ऐसा मिश्रण है, जिसे देखने के लिए हर कोई बेताब रहता है.

Why IPL is so Advertised

IPL के दौरान हर तरफ कितने Advertised नजर आते हैं? टीवी पर, अखबारों में, सोशल मीडिया पर मानो हर चीज पर IPL का ही कब्जा हो, पर ये विज्ञापन यूं ही नहीं होते हैं, इसके पीछे कई सारे कारण हैं. ये तो मानना ही पड़ेगा कि IPL पैसा बनाने का भी एक बड़ा जरिया है. हर मैच के दौरान ढेर सारे विज्ञापन दिखाए जाते हैं, जिससे मोटा पैसा कमाया जाता है. ये पैसा लीग को चलाने और टीमों को संभालने में लगता है.

अभी पिछले कई सालो से ipl में Advertised बढ़ने लगी है. कई सारी कंपनी ने अपने लोगो को कई सारे दाम में टीम की जर्सी पर लगाया होता है . अगर आपने देखा होतो ipl में हर अच्छा प्रदर्सन करने वाला खिलाडी DREAM 11 की Advertised करता है जिससे वह काफी अच्छी इनकम चार्ज करते है.

Fore More mysterious Question IPL here

Leave a comment